VIDEO: मुखिया, ASI को गोली मारकर भाग रहे अपराधियों का CCTV फुटेज आया सामने - पंडारक गोलीकांड
पटना के पंडारक में शनिवार की रात नवनिर्वाचित मुखिया और एएसआई समेत तीन लोगों को गोली मारी गयी (Mukhiya and Asi Shot dead in Pandarak) थी. वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे तीन अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें अपराधी हथियार लहराते हुए भाग रहे हैं.