सारण में बिना लाइसेंस के दवा बेच रहे 2 दुकानदारों पर केस दर्ज - औषधि निरीक्षक शशिभूषण कुमार
सारण: स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में बिना लाइसेंस के दवा बेचने के मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामला बनियानपुर थाना क्षेत्र के करही गांव की है. दरअसल सीएस के आदेश पर एक टीम गठित कर करही गांव में दवा दुकान पर छापेमारी की गई. छापेमारी की खबर मिलते ही दुकानदार दुकान में ताला बंद कर फरार हो गये. टीम ने दुकान में ताला तोड़ने के बाद वहां से 52 प्रकार की दवाओं को बरामद कर सैंपल जांच के लिए भेज दिया.