मुजफ्फरपुर सेना बहाली: फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गये यूपी के अभ्यर्थी, पुलिस ने कराया उठक बैठक - muzaffarpur military intelligence
मुजफ्फरपुर सेना बहाली में फर्जी दस्तावेज होने के कारण यूपी के दो दर्जन से अधिक युवक पकड़े गए. इन सभी के पास से फर्जी आवासीय पत्र मिला था. पुलिस ने इन्हें कड़ी चेतावनी के साथ ही उठक बैठक कराकर छोड़ दिया.