बक्सर जिला प्रशासन बेघरों को दीपावली पर देने जा रहा नए घर की सौगात, युद्धस्तर पर हो रही तैयारी - उपविकास आयुक्त अरविंद कुमार
दीपावली के दिन बक्सर जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में 1,119 बेघर परिवारों को घर उपलब्ध करायेगा. उपविकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि मिशन दीपावली के तहत 27 अक्टुबर को नए घर में गृह प्रवेश करायेंगे. इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. सभी आवास सहायकों को सख्त लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.