लॉकडाउन से व्यापारियों में हाहाकार, सरकार से लगाई मदद की गुहार - दुकानदार
पटना: 25 मार्च से देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान देश का हर नागरिक प्रभावित हुआ है. लेकिन व्यवसायी वर्ग पर इसकी बहुत अधिक मार पड़ रही है. कमाई बंद है, लेकिन कर्मचारियों को तनख्वाह देने से लेकर दुकान का भाड़ा और बैंक की ईएमआई भरने तक ढेरों खर्च है. ऐसे में ये लोग चाहते हैं कि सरकार उन्हें भी अब दुकान खोलने की अनुमति दे.