लोगों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, मत्स्य पालकों ने कहा- दलालों ने रास्ता रोका - बिहार न्यूज
अररिया: बिहार सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. मतस्य पालन के लिये भी सरकार योजना चला रही है. लेकिन इन योजनाओं का लाभ व्यवसायियों तक नहीं पहुंच रहा है. मत्स्य पालन व्यवसायियों का कहना है कि योजना दलालों की वजह से कागजों तक ही सिमट कर रह जाता है.