कब रुकेंगी इन पटना के स्मार्ट बस स्टॉप पर बसें, यहां तो ये सब हैं बसे... - बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन
पटना: राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई योजनाएं लांच की गई. मेट्रो का शिलान्यास हुआ, तो वहीं बसों के परिचालन के लिए रूट निर्धारित करते हुए स्मार्ट बस स्टॉप का निर्माण करवाया गया. लेकिन ये बस स्टॉप अब सिर्फ सफेद हाथी के दांत बनकर रह गए हैं. इन बस स्टॉप पर या तो ठेला लगाया जा रहा है, नहीं तो इनके सामने अवैध पार्किंग की जा रही है.