बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

पूर्णिया: ग्लोबल राइटर्स पर 'लोकल' कृतियां भारी, पाठकों की पहली पसंद माटी से जुड़े लेखक - purnea news

By

Published : Feb 20, 2020, 11:48 AM IST

पूर्णिया जिले के ठाकुरबाड़ी मैदान मेले में लगाए गए पुस्तक मेले में कुल 10 प्रकाशकों के स्टाल लगाए गए हैं. इनमें बड़े प्रकाशकों से लेकर नवीन और छोटे प्रकाशक भी शामिल हैं. इस पुस्तक मेले का मौका पूरे 8 साल बाद आया है. लिहाजा लोग अपनी पसंदीदा पुस्तकों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इन स्टालों पर हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और बंगाली भाषाओं की हजारों साहित्यिक कृतियां उपलब्ध हैं. पुस्तक मेले में ग्लोबल से लेकर माटी से जुड़े लेखकों की हजारों किताबें पटी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details