बोल बिहार बोल: मधुबन विधानसभा क्षेत्र के पकड़ीदयाल बाजार के लोगों ने रखी अपनी बात - मोतिहारी में बोल बिहार बोल कार्यक्रम
मोतिहारी: ईटीवी भारत की विशेष कार्यक्रम "बोल बिहार बोल" की टीम मधुबन विधानसभा क्षेत्र के पकड़ीदयाल पहुंची. पकड़ीदयाल बाजार के मुख्य चौराहा पर बोल बिहार बोल की टीम ने निवर्तमान विधायक और सहकारिता मंत्री के कार्यकाल के बारे में लोगों से बात की. मधुबन विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इस क्षेत्र में पड़ने वाले पकड़ीदयाल प्रखंड भी कुछ वर्ष पूर्व में नक्सली गतिविधियों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहता था, लेकिन बाद के दिनों में अपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई. कई बार पकड़ीदयाल में एके 47 गरजा है. पकड़ीदयाल के लोगों ने सहकारिता मंत्री और मधुबन विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक के कार्यकाल के बारे में खुलकर अपनी बातें रखी. क्षेत्र में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा के संबंध में लोगों ने बताया. राणा रंधीर सिंह एकबार फिर भाजपा के टिकट पर मधुबन विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मैदान में हैं.