बोल बिहार बोल में विभूतिपुर विधानसभा के लोगों से बात, वामपंथियों का गढ़ है यह क्षेत्र - समस्तीपुर में बोल बिहार बोल
समस्तीपुर: ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम बोल बिहार बोल के तहत ईटीवी की टीम समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची. करीब चालीस वर्षों तक जिस विधानसभा सीट पर वामपंथियों का राज रहा, अब वहां 2010 से जदयू काबिज है. सीटिंग विधायक रामबालक सिंह तीसरी बार यहां जदयू के झंडे को फहराने में जुटे हैं. वैसे महागठबंधन से एक बार फिर इस सीट पर एनडीए के खिलाफ वामदल का उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. बीते 10 सालों में विधायक ने इस विभूतिपुर की धरती पर कितना विकास कार्य किया. इसको लेकर भरपुरा पंचायत के मतदाताओं से बातचीत की गई.