तरहारी से बोल बिहार बोल कार्यक्रम, पिछले 15 सालों की विकास पर चर्चा-परिचर्चा - लखीसराय में बोल बिहार बोल कार्यक्रम
लखीसरायः जिले के विधानसभा क्षेत्र संख्या 168 हलसी प्रखंड अंतर्गत तरहारी गांव में ईटीवी भारत ने अपने खास कार्यक्रम बोल बिहार बोल के तहत लोगों से पिछले 15 सालों में किए गए विकास कार्यों पर चर्चा और परिचर्चा की. इस दौरान लोगों ने हल्ला बोलते हुए कहा कि 15 साल से तरहारी की बदहाली ज्यों का त्यों बनी है. गांव का विकास नहीं हुआ है. यहां पर विकास योजना आती है पर धरातल पर नहीं. गांव के लोगों का यह भी कहना है कि सांसद और विधायक कोटे से सड़क का निर्माण किया गया पर सड़क का निर्माण कार्य भी अधूरा है जो कि पानी से भरा है. यही नहीं गांव की आबादी की बात करें तो यहां पर 5000 से अधिक लोग रहते हैं लेकिन पानी निकासी को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिससे कभी भी किसी प्रकार की बीमारी फैल सकती है.