भागलपुर के कहलगांव में बोल बिहार बोल कार्यक्रम, सरकार से नाराज दिखे लोग - बिहार के भागलपुर में बोल बिहार बोल कार्यक्र
भागलपुर: कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के अरार पंचायत चिड़िया गांव विकास से कोसों दूर है. गांव में ना पीने की पानी की व्यवस्था है और ना ही सड़क. जो सड़क 6 साल पहले बनी थी, उसका हाल बेहाल है. इस गांव को दो वार्ड के बीच होने कारण खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. उचढिया गांव के पूरब में चाचे तो पश्चिम में टीकाचक है. जिस कारण उपेक्षित होना पड़ रहा है. यहां के लोगों को पीने के पानी के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है. ऐसे में इस बार यहां के रहने वाले लोगों ने वर्तमान विधायक के प्रति नाराजगी व्यक्त की है.