बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

जमुई के चकाई में बोल बिहार बोल, बेरोजगारी है मुख्य मुद्दा - चाकई विधानसभा चुनाव 2020

By

Published : Oct 26, 2020, 7:41 PM IST

जमुईः बोल बिहार बोल की टीम चकाई विधानसभा क्षेत्र के सोनो प्रखंड पहुंची, जहां ईटीवी भारत की टीम को स्थानीय लोगों ने बताया कि चकाई विधानसभा क्षेत्र में जिस हिसाब से विकास के कार्य होने चाहिए उस अनुसार नहीं हो पाया है. साथ ही बताया कि इस क्षेत्र में बेरोजगारी वरनार जलाशय योजना चकाई एवं सोनो प्रखंड को अनुमंडल बनाने तथा शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ इलाका माना जाता है. यही कारण है कि इस इलाके पर ज्यादातर नक्सलियों का कब्जा है. हालांकि बीते कुछ दिनों में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर है. लेकिन आज भी क्षेत्र के लोग ज्यादातर पहाड़ी और जंग इलाके में बसते हैं कई इलाकों में आज तक बिजली नहीं मिल पाई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में विकास के कारण काफी धीमी गति से हुई है. उस जगह पर सड़कें तो बनी है कई इलाकों में सड़कें भी नहीं है. साथ ही छठ घाट में जल कुम्भी का अंबार लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details