किशनगंजः ठाकुरगंज की जनता ने नीतीश के विकास कार्यों को सराहा, रोजगार न मिलने से खफा - बोल बिहार बोल
किशनगंज: ईटीवी भारत का खास कार्यक्रम बोल बिहार बोल ठाकुरगंज विधानसभा के पौआखाली पंचायत जा पहुंचा. यहां की जनता से 15 वर्ष लालू यादव के बनाम 15 वर्ष नीतीश कुमार के बारे में जब जानने की कोशिश की गई तो लोगों ने नीतीश के शासनकाल में ज्यादा विकास कार्य होने की बात कही. लोगों में रोजगार ना मिलने से और यहां की लोगों के पलायन करने की समस्या से नाराज भी दिखे. ठाकुरगंज विधानसभा की जनता नितीश कुमार के द्वारा किए विकास को तो सराह रहे हैं, परंतु बेरोजगारी बढने से खफा भी हैं. यहां की जनता ने कहा की हमें सड़क, बिजली, पानी तो मिला है. परंतु शिक्षा मे गुणवत्ता नहीं है, ना ही रोजगार मिल रहा है.