भागलपुर में बोल बिहार बोल, पीरपैंती की जनता ने कहा- नहीं हुआ क्षेत्र में कोई काम - पीरपैंती में भागलपुर की जनता
भागलपुरः पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है. पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में कितना काम हुआ और वर्तमान के विधायक से जनता कितने खुश हैं या नाराज यह जानने का प्रयास ईटीवी भारत के संवाददाता ने की. ईटीवी भारत के संवाददाता विधानसभा क्षेत्र के केरिया पंचायत के सौर गांव पहुंचे वहां के लोगों से बातचीत की. बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि इस बार वे बदलाव के मूड में है. बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि अब तक किसी भी विधायक ने कोई काम नहीं किया है. लोगों ने कहा कि यहां स्कूल में बच्चों की संख्या 500 से अधिक है. शिक्षक केवल तीन हैं, ऐसे में शिक्षा चौपट हो गई है. गांव में कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं है, इसलिए अब जरूरत है, इस विधायक को बदलने की.