पटना में बोल बिहार बोल, कुम्हरार विधायक के काम से नाखुश दिखे लोग - विधानसभा चुनाव
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण को लेकर प्रचार-प्रसाद का दौर तेज हो गया है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत अपने खास पेशकश बोल बिहार बोल के तहत पटना के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र पहुंची. इस क्षेत्र से बीजेपी के अरुण सिन्हा विधायक हैं. इस बार भी पार्टी ने उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया है. इन पर पार्टी का भरोसा है पर जनता उनके कामों से खुश नहीं दिख रही है. लोगों को कहना है कि विधायक की ओर से स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया गया है.