बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

बोल बिहार बोल कार्यक्रम में बोला कसबा, 'अब बदलाव चाहती है जनता' - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

By

Published : Oct 31, 2020, 4:31 AM IST

पूर्णिया: चुनावी संखनाद के साथ ही चुनावी सीजन चढ़ता जा रहा है. 7 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले सियासी पार्टियां मैदान फतह करने की जोर आजमाइश में जुट गई हैं. सियासी शोरगुल के बीच जनता का मिजाज जानने ईटीवी भारत की टीम जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बोल बिहार बोल कार्यक्रम का कारवां लिए ग्राउंड जीरो की वस्तु स्थिति आपके सामने ला रही है. लिहाजा चुनावी सीरीज के साथ ईटीवी भारत की टीम कसबा विधानसभा क्षेत्र पहुंची, जहां लालू कार्यकाल के 15 साल बनाम नीतीश शासनकाल के 15 साल पर लोगों ने अपनी बात रखी. बोल बिहार बोल कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कसबा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के 15 साल के कार्यकाल में जहां जंगल राज कायम रहा. गुंडागर्दी, छिनतई और हत्या जैसी घटनाएं आम बात रही. वहीं नीतीश कुमार के 15 साल के शासनकाल में बेलगाम अफसरशाही ने जनता का जीना मुहाल कर दिया. फिर चाहे किसी योजना का लाभ लेना हो या किसी महकमें से जुड़ा कोई काम निकालना हो. जनता अफसरों के पास गई और लूटकर चली आई. वहीं जनता ने जब इसके खिलाफ आवाज उठाई, अधिकारियों की मनमानी का विरोध किया तो किसी झूठे केस में फंसाकर उसे या तो जेल की हवा खिलाई गई या फिर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details