गोपालगंज के भोरे में बोल बिहार बोल कार्यक्रम, लोगों ने खुलकर रखी अपनी बात - भोरे चुनाव 2020
गोपालगंजः भोरे विधानसभा क्षेत्र के भोरे बाजार में बोल बिहार बोल कार्यक्रम के तहत लोगों ने खुल कर अपनी बात रखी. इस दौरान भोरे की जनता ने कहा कि दोनों सरकार फेल है. चाहे स्वास्थ्य हो शिक्षा हो या फिर रोजगार हो. किसी ने सरकार के कार्यों की सराहना की तो किसी ने खुल कर विरोध किया. कुछ लोगो ने कहा कि मौजूदा सरकार ने सड़क-बिजली तो दिया लेकिन रोजगार नहीं दिया. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि मौजूदा सरकार में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के मामले में फेल है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि 15 साल लालू और 15 साल नीतीश ने जनता को लूटने का काम किया है. दोनों सरकार डाकू है. इसलिए तीसरे की सरकार बनेगी.