बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

कटिहार में बोल बिहार बोल कार्यक्रम, लोग बोले- नहीं हुआ ज्यादा बदलाव - कटिहार के बलरामपुर में बोल बिहार बोल कार्यक्रम

By

Published : Oct 27, 2020, 1:41 AM IST

कटिहारः बिहार में पिछले 15 सालों से जनता दल यूनाइटेड की सरकार है. वहीं उससे पहले 15 साल राष्ट्रीय जनता दल की सरकार थी. इन 30 सालों में बिहार में विकास के काफी कुछ दावे किए गए. कई क्षेत्र में विकास भी हुआ लेकिन कई क्षेत्र आज भी विकास से पूरी तरह वंचित है. ईटीवी भारत की टीम ने अपने खास कार्यक्रम बोल बिहार बोल के तहत कटिहार जिले के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता से 30 साल कि सरकार पर लोगों से सवाल किया, कि आखिर किनकी सरकार में कितना काम हुआ. बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्वालाटोली चौक के पास मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि बिहार में पिछले 30 साल से कोई काम नहीं हुआ है. चाहे वह शिक्षा हो, रोजगार हो, स्वास्थ्य हर मुद्दे पर 30 साल की सरकार विफल रही है. वहीं कुछ लोगों की मानें तो बलरामपुर बाढ़ ग्रसित क्षेत्र है और इस इलाके में कई पुल पुलिया ध्वस्त हो गई है, जिसका निर्माण नहीं हो सका है. जिस बदलाव को लेकर लोग नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाए थे वह बदलाव हो नहीं पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details