बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

बोल बिहार बोल कार्यक्रम में बोला बायसी, कटाव और पलायन के मुद्दे पर होगी वोटिंग - पूर्णिया के बायसी में बोल बिहार बोल

By

Published : Oct 31, 2020, 4:30 AM IST

पूर्णिया: तीन नदियों से घिरा बायसी साल के आधे महीने सैलाब, कटाव और फिर पलायन की मार झेलता है. 1952 में इस विधानसभा क्षेत्र के सृजन के बाद से कई सरकारें बदली, कई सियासी चेहरे बदलें और न जाने कितने ही समीकरण बदलें. मगर अब तक जो नहीं बदल सकी वह है बायसी विधानसभा के मुद्दे. फिर चाहे वह 15 साल राजद के शासन काल के हों या फिर नीतीश के कार्यकाल के. इस विधानसभा क्षेत्र में आज भी वे मुद्दे ही मुंह बाड़े खड़े हैं जो आजादी के पहले या फिर विधानसभा क्षेत्र के सृजन के समय जस की तस बनी हुई थी. लिहाजा बोल बिहार बोल कार्यक्रम के काफिले के साथ बायसी पहुंची ईटीवी भारत के चुनावी कवरेज के दौरान बायसी की जनता ने खुलकर 15 साल बनाम 15 साल पर अपनी बात रखी. दरअसल बायसी विधानसभा सीट पर राजद के हाजी सुब्हान का कब्जा है. वे पूर्व में आपदा मंत्री का पद संभाल चुके हैं. यहां अल्पसंख्यकों की आबादी 60 फीसद है. इस सीट पर अल्पसंख्यक समुदाय से ही विधायक चुने जाते रहे हैं. बावजूद इसके अब तक यहां तबाही मचाने वाली बाढ़, कटाव, पलायन और विस्थापन की समस्या का निदान नहीं हुआ है. विकास के मामले में यह क्षेत्र बेहद पिछड़ा हुआ है. साल के आधे महीने कोहराम मचाने वाले सैलाब और कटाव के कारण पलायन और विस्थापन यहां की बड़ी समस्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details