विधानसभा चुनाव पर BJP की नजर, क्या अति पिछड़ा वोट बैंक को लुभाने में जुटी है पार्टी?
बिहार में लालू यादव कभी बैलट बॉक्स से जिन्न निकालने का दावा करते थे. उसी के बदौलत डेढ़ दशकों तक वह सत्ता के शीर्ष पर बने रहे. हालांकि जिस वोट बैंक को लालू यादव जिन्न कहते थे. वह बाद में नीतीश कुमार के साथ आ गया और उसकी ही बदौलत नीतीश लंबे समय से सत्ता के शीर्ष पर बने हुए हैं.