LJP में 'टूट' को लेकर BJP का चिराग पर तंज: यही होता है परिवारवादी पार्टी का हश्र - लोजपा में टूट
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में टूट हो गई है. दिल्ली में 4 सांसदों ने पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) को अपना नेता बनाया है. पटना (Patna) के लोजपा कार्यालय में भी परिवर्तन साफ देखा जा सकता है. जिसको लेकर बिहार की सियासत गरम है. एलजेपी की टूट को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि परिवारवाद वाली पार्टी का हश्र यही होता है. आज नहीं तो कल सभी परिवारवादी पार्टियों का हाल यही होगा.