अनिरुद्ध यादव पर JDU ने लगाया अवैध बालू खनन का आरोप, समर्थन में उतरी BJP
पटना: जेडीयू कोटे के मंत्री नीरज कुमार के लगाए गए आरोप के समर्थन में अब बख्तियारपुर के वर्तमान बीजेपी विधायक रणविजय सिंह भी उतर गए हैं. उन्होंने कहा है कि नीरज कुमार ने अनिरुद्ध यादव पर जो बालू खनन का आरोप लगाया है, वो सच है. अनिरुद्ध यादव अवैध बालू खनन माफिया है, जो बिहार सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा है. इस मामले की जांच होनी चाहिए.