एम्बुलेंस विवाद पर राजीव प्रताप रूडी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- राजनीतिक अपराधी से लड़ना बहुत मुश्किल - Saran Ambulance Controversy
नई दिल्ली: भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एम्बुलेंस मामले में खुद पर लग रहे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है. उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए जाप प्रमुख पप्पू यादव पर निशाना साधा. रूडी ने कहा कि कॉलेज के समय से मैं राजनीति में हूं और मेरे ऊपर अब तक कोई संगीन आरोप नहीं है.भाजपा सांसद ने कहा कि मैं बदनामी से नहीं डरता. लेकिन कोई भी व्यक्ति तथ्य के साथ अगर बात करे तो ठीक है. लेकिन किसी पर भी अनाप-शनाप, झूठा आरोप नहीं लगाना चाहिए. मैंने पप्पू यादव को गिरफ्तार नहीं कराया. मैं इतना बड़ा नहीं हूं कि मेरे कहने से गिरफ्तारी हो जाए. रुडी ने कहा कि पप्पू ने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस मेरे घर पर लगा है. बताना चाहता हूं कि पटना में मेरा घर है. मैं यहीं रहता हूं. यह बहुत पुराना घर है और यहां कहीं एंबुलेंस नहीं है. सारण में जहां एम्बुलेंस खड़े थे. वह आधुनिक सामुदायिक केंद्र है. देखें रिपोर्ट...