जवाब दीजिए नेताजी में पिपरा के भाजपा विधायक श्यामबाबू, दुसरी पारी के लिए लगा रहे जोर
मोतिहारी: ईटीवी भारत का विशेष कार्यक्रम "जवाब दीजिए नेताजी" की टीम पिपरा विधानसभा क्षेत्र पहुंची. पिपरा के भाजपा विधायक श्यामबाबू यादव ने ईटीवी भारत के सवालों का जबाब दिया. वर्ष 2015 के चुनाव में श्यायबाबू यादव ने भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता था. जिन्हें भाजपा ने 2020 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर पिपरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. श्यामबाबू यादव अपनी दूसरी पारी के लिए लोगों से वोट मांग रहे हैं. श्याम बाबू यादव ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पिपरा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए काफी काम किया है. कई सड़कें बनवाई है. उन्होंने कहा कि पंद्रह साल पीछे जो पिपरा की स्थिति थी. उस हिसाब से उन्होंने ज्यादा विकास का काम किया है.