BJP विधायक भतीजे की दबंगई JDU आईटी सेल के अध्यक्ष को पिटा, मामला दर्ज - JAMUI
जमुई: जिले से बीजेपी विधायक के भतीजे की दबंगई का एक मामला सामने आ रहा है. दरअसल, झाझा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रविंद्र यादव के भतीजे ने दिनदहाड़े जेडीयू आईटी सेल अध्यक्ष की पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आईटी सेल के अध्यक्ष की पिटाई से नाराज जेडीयू नेताओं ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है.