'तेजस्वी CBI हैं या ISI','CM नीतीश की खुफिया जानकारी' वाले बयान पर BJP ने पूछा सवाल - तेजस्वी यादव सीबीआई
राजद ने 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में नीतीश कुमार पर अधिकारियों के जरिए धांधली का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि उनकी नजर मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और अधिकारियों पर है. कब, कहां और क्या होता है इसकी जानकारी उनको मिलती रहती है. इस पर भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि क्या तेजस्वी सीबीआई या आईएसआई हैं, जिससे उनको सारी खुफिया जानकारी मिलती है.