छपरा: BJP और JDU के कार्यसमिति की बैठक, कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की घोषणा - बीजेपी
छपरा: जिले में बीजेपी और जेडीयू ने कार्यसमिति की बैठक आयोजित की. जिसमें दोनों पार्टी ने बनाई गई नई कार्यसमिति के सदस्यों की घोषणा की. बीजेपी ने कार्यसमिति में शामिल लोगों के नामों की लिस्ट भी जारी कर दिया. वहीं, इस बैठक के बाद युवा जेडीयू के जिलाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि पार्टी में दूसरे दलों से आए नेताओं और पार्टी के अन्य सदस्यों को उनके पद दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और नेता एक मार्च को पटना में होने वाले सम्मेलन के लिए तैयार हो रहे हैं. बीजेपी के नव निर्वाचित अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने भी नई कार्यसमिति की घोषणा करते हुए कहा कि 113 सदस्यों को नई कार्यकारणी समिति में जगह दी गई है और आगे विस्तार किया जाएगा.