बिहार की बेटी का कमाल, बना दी कोरोना मरीज की जांच से लेकर देखभाल तक करने वाला रोबोट - bihar coronavirus treatment by robot
कोरोना में डॉक्टरों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. डॉक्टरों को संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है. ऐसे में बिहार की बेटी ने न सिर्फ इनके बारे में सोचा बल्कि इसका उपाय भी निकाल लिया है. पटना की इंजीनियरिंग की छात्रा ने मेडी रोबोट बनाया है. कैसे ये रोबोट कोरोना मरीजों और डॉक्टरों के बीच की कड़ी बनेगा. जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट