भागलपुरः छापेमारी के दौरान जब्त पक्षियों को कोर्ट में किया गया पेश - वन विभाग
भागलपुरः वन विभाग ने लोहिया पुल के पास छापेमारी कर 300 से अधिक तोता और खरगोश समेत विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को बरामद किया था. इसके साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मामले में सीजेएम कोर्ट में पक्षियों को प्रस्तुत कर मुक्ति आदेश के लिए अर्जी दी गई. वहीं गिरफ्तार आरोपियों को पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. छापेमारी में पिंजरे में बंद 126 तोता, मुनिया पक्षी 75, उजला मुनिया एक, खराहा और खरगोश 190, विलायती चूहा 29 और 1 पंडुक को बरामद किया गया था.