नालंदा: कोरोना वायरस को लेकर बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन की सफाई पर दिया जा रहा जोर - biharsharif railway station
नालंदा: कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए जिले में रेलवे प्रशासन सतर्क दिख रहा है. जहां बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. स्टेशन परिसर की सफाई को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके अलावा शौचालय सहित पानी के नलों के आसपास भी साफ-सफाई कराई जा रही है. वहीं, एसी बोगी से सारे पर्दे हटा दिए गए हैं और यात्रियों को बेडशीट और कंबल भी नहीं दिया जा रहा है. स्टेशन पर लगातार माइक से कोरोना से संबंधित जानकारियां लोगों को दी जा रही है. जहां लोगों से पूरी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.