बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार से बजट में रोजगार की उम्मीद - youth expect employment by budget
बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी एनडीए गठबंधन की सरकार 22 फरवरी को अपना पहला बजट पेश करेगी. इस बजट से बिहार के युवाओं को काफी उम्मीद है. युवाओं का कहना है कि चुनाव के समय में रोजगार देने की जो बात कही गयी थी. उसे नीतीश सरकार पूरा करे. देखें रिपोर्ट..