कोरोना महामारी के चलते बिहार पुलिस ने बदली कार्यशैली, अनावश्यक गिरफ्तारी से बनाई दूरी - बिहार में कोरोना संक्रमण
बिहार में कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. वहीं, कई पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना महामारी के लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. यही कारण है कि पुलिस अनावश्यक गिरफ्तारी से भी बच रही है. पुलिस मुख्यालय ने पटना सहित सभी जिलों के पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश जारी किए हैं. देखिए ये रिपोर्ट.