पहलीबार परदेश से छठ मनाने घर पहुंचे लोग, कहा- डायरेक्ट ट्रेन से मिली बहुत राहत - छठ पूजा
नवादा: घर से दूर परदेश में रहने वाले लोग अपने परिवार के साथ छठ मनाने के लिए घर लौटने लगे हैं. खासकर नवादवासियों के लिए ये लम्हा बेहद खास है, क्योंकि वर्षों बाद उन्हें छठ में शामिल होने के लिए दिल्ली से सीधे नवादा पहुंचने का अवसर मिला है. भले ही ऑफिस से छुट्टी हो या फिर छठ में घर आने ले लिए ट्रेन की टिकट लेना हो. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन लोग छठ में अपने घर सकुशल पहुंच जाने से काफी खुश हैं.