विधानसभा चुनाव 2020: कोरोना, प्रवासी और बाढ़, मुश्किलों के टीले पर खड़ा बिहार - बिहार में बाढ़
कोरोना, प्रवासी और बाढ़; तीन तरफा मार क्यों झेल रहा बिहार? अगर सवाल उठाया जाए तो बहुत सी दलीलें ऐसी आ जाएंगी, जो ये नजराना पेश करेंगी कि अकेले बिहार नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस वक्त परेशान है. लेकिन अगर हम विस्तार देखें तो बिहार का परिदृश्य और समस्याएं कुछ अलग हैं. तो सबसे पहले बात करेंगे ताजी समस्या कोरोना की.