गया में बने बिहार का पहला 'नगर वन' कैसा है? रॉक गार्डन में क्या खास है? सबकुछ जानें इस वीडियो में... - Gaya In Bihar
बिहार की धार्मिक नगरी गया को केंद्र सरकार ने नगर वन के रुप में बड़ी सौगात दी है. शहर के ब्रह्मयोनि पहाड़ी इलाके में 127 एकड़ भूमि पर साढ़े चार करोड़ रूपये की लागत से नगर वन (City Forest) बनाया गया है. यह काफी खूबसूरत और सुहावना है. नगर वन को बनाने के लिए किसी तरह का नुकसान प्राकृतिक संपदा को क्षति नहीं पहुंचाई गई है. देखें वीडियो...