औरंगाबाद पहुंचे DGP गुप्तेश्वर पांडेय, शराबबंदी को लेकर जनता से की अपील
शराबबंदी को बिहार के सभी जिलों में सख्ती से लागू कराने के लिए प्रदेश का भ्रमण कर रहे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शनिवार को शांति सह निगरानी समिति के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए औरंगाबाद के नगर भवन पहुंचे. एसपी ने अगुवानी की परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि जन सहयोग के बिना सरकार की कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती. उन्होंने लोगों से पुलिस के साथ हाथ मिलाकर चलने की अपील की. ताकि शराबबंदी को सफल बनाया जा सके. साथ ही साथ अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था में सुधार हो सके. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, एसपी दीपक बरनवाल, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, एसडीपीओ अनूप कुमार और सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे.