Bihar Bandh: पटना में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, कारगिल चौक छावनी में तब्दील - पटना न्यूज
पटनाः आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली (RRB NTPC Protest) का आरोप लगाते हुए छात्र संगठनों ने आज बिहार बंद (Bihar Bandh) का आह्ववान किया है. छात्रों के इस बिहार बंद को कई छात्र संगठनों और महागठबंधन के समेत कुछ राजनीतिक दलों का समर्थन (Political Parties Support To Bihar Bandh) प्राप्त है. पटना में शुक्रवार सुबह से ही छात्र सड़क पर आ गए. ऐसे में राजधानी पटना के कारगिल चौक पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. ताकि किसी भी तरह की सरकारी संपत्ति को छात्र संगठन द्वारा क्षति ना पहुंचाया जा सके. देखें वीडियो