VIDEO: 'मारूंगी ठुमके पर ठुमका.. सबके होश उड़ा दूंगी..' दुर्गा पूजा के नाम पर रात भर चला ऐसे डांस - dance viral video in vaishali
बिहार के वैशाली जिले में दशहरा पर्व को लेकर बिदेसिया डांस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. जहां डांसर अलग-अलग गानों पर डांस करती हुई नजर आयी. इन डांसरों का डांस देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई.