भोजपुरी गायिका का अनोखा अंदाज, सड़क पर निकलकर ऐसे कर रही लोगों को जागरूक - रोहतास न्यूज
कोविड 19 को लेकर जारी लॉकडाउन में कई मशहूर हस्तियां अपने-अपने तरीके से कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. ऐसे में भोजपुरी की प्लेबैक सिंगर वर्षा तिवारी एक नए अंदाज में लोगों को जागरूक करती देखी जा रही है. दरअसल रोहतास के डालमिया नगर में भोजपुरी की जानी मानी गायिका वर्षा तिवारी सड़क पर फेस मास्क और सैनिटाइजर लेकर निकल पड़ी और लोगों से गाने के जरिए कोरोना से बचने की अपील कर रही हैं. वर्षा तिवारी मुहल्लों और गलियों में घूम-घूमकर लोगों को अपने गीत के माध्यम से कोरोना से बचाव के उपाय बता रही हैं.