Chhath Puja 2021: छठ पूजा में भोजपुरी गीत सुनते ही झूम उठते हैं बिहारी
छठ पर्व को लेकर पूरे बिहार में घर की छत, बालकनी, घाट या फिर सोसायटी के कैंपस में तैयारियां जोरों से चल रहीं हैं. बड़े आयोजनों में सजावट से लेकर, गाने की व्यवस्था व संगीत कार्यक्रम इन सब पर भी काफी जोर दिया जा रहा है. दरअसल छठ में लोकगीत का काफी महत्व है. डूबते सूर्य या उगते सूर्य को अर्घ्य देने से पहले के इंतजार के दौरान घाटों पर व व्रती के साथ आए परिवार वाले इन्हीं गीतों को गाते रहते हैं.ऐसे माहौल को और गहरा रंग देने के लिए भोजपुरी लोक गायिका गुड़िया साह ने ईटीवी भारत के माध्यम से एक मधुर गीत सुना रही है.