खतरे में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी? दास करेंगे बड़ा बदलाव! - dr madan mohan jha
पटना : बिहार में कांग्रेस अपने अस्तित्व की तलाश में जुटी है. पार्टी पिछले दो चुनावों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. विधानसभा चुनाव-2020 में पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पार्टी की हार पर समीक्षा की बात तो की जा रही है. लेकिन क्या समीक्षा मात्र से कांग्रेस मजबूत हो जाएगी. इस पर ईटीवी भारत ने नए कांग्रेस प्रभारी से जब दिल्ली में बात की, तो उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया कि कड़े निर्णय लिए जाएंगे.