VIDEO: 3 नदियों के पानी से घिरा 'भखरी गांव' बना टापू, देखिए ये तस्वीरें.. - Bhakhari Village
पटना के धनरूआ प्रखंड (Dhanrua Block) में दरधा, कररूआ और भूतही नदी (Water Level Of Rivers) कहर बरपा रही है. पूरा इलाका बाढ़ के पानी में डूब चुका है. भखरी गांव टापू में तब्दील हो चुका है. ऐसे में लोग यहां से पलायन को मजबूर हैं.