भागलपुर: प्रधान आयकर आयुक्त की अपील- समय पर टैक्स भरें करदाता - Tax filing appeal
भागलपुर: जिले के प्रधान आयकर आयुक्त ने लोगों से टैक्स भरने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग की ओर से चलाए जाने वाले कार्यक्रम 'विवाद से विश्वास तक' में शामिल होकर अपनी आय के मुताबिक आयकर का भुगतान करें. साथ ही उन्होंने कहा कि आयकर विभाग हर एक विवाद को सुलझाने के लिए तत्पर है.