मंजर की करें बेहतर देखभाल, आम की होगी भरपूर पैदावार- डॉ. मुकेश कुमार - मुंगेर में आम की देखभाल
मुंगेर में इस साल आम की पैदावार बेहतर होने के आसार हैं. छोटे-बड़े सभी आम के पेड़ों में पर्याप्त मंजर लगे हुए हैं. मंजर देखकर किसान काफी खुश हैं. लेकिन इन मंजरों में आम फले, इसके लिए उसकी समय पर देखभाल जरूरी है. आम के मंजर को कैसे बचाएं, इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र मुहिम चला रहा है. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार की ओर से किसानों को इसकी देखभाल के बारे में बताया जा रहा है.