बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

गयाः केंद्र सरकार के ह्रदय योजना के तहत तुलसी उद्यान का हो रहा सौंदर्यीकरण - central government

By

Published : Feb 18, 2020, 10:01 AM IST

गया के विष्णुपद मंदिर के ठीक बगल स्थित तुलसी उद्यान है. इस उद्यान का सौंदर्यीकरण केंद्र सरकार के ह्रदय योजना के तहत किया जा रहा है. उद्यान का सौंदर्यीकरण होने से शहरवासियों के साथ तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को बड़ी सौगात मिली है. धार्मिक महत्व के अनुसार तुलसी भगवान विष्णु के भोग में अति प्रिय है. धार्मिक अनुष्ठान और खासकर विष्णु पूजा में तुलसी का उपयोग होता ही है. गयाजी स्थित विष्णुपद मन्दिर में पूजा अर्चना के लिए तुलसी उद्यान है, जहां की तुलसी का बोग भगवान विष्णु के लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details