बांकीपुर बनी VIP सीट, नितिन नवीन, लव सिन्हा और पुष्पम प्रिया में किसे मिलेगी जीत ? - politics of bihar
बिहार विधानसभा चुनाव में पटना की बांकीपुर निर्वाचन क्षेत्र हाई प्रोफाइल सीट बन गई है. इस सीट से दिग्गज उम्मीदवारों ने ताल ठोक मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प बना दिया है. दरअसल, बांकीपुर से लगातार तीन बार जीत रहे बीजेपी विधायक नितिन नवीन तो चुनावी मैदान में हैं ही, उनके साथ-साथ खुद को सीएम कैंडिडेट बताने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी और शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी है.