बिहार की इस टीचर ने उंगली को बनाया कैलकुलेटर, मुरीद हुए शाहरुख खान से लेकर आनंद महिंद्रा - गणित की टीचर रुबी कुमारी
शिक्षिका रूबी कुमारी के गणित पढ़ाने के गजब तरीके का वीडियो देशभर में वायरल हो गया. सात जनवरी को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक पेज पर इसे अपलोड किया गया था. शाहरुख खान से लेकर आनंद महिंद्रा तक रूबी कुमारी के मुरीद हो चुके हैं