Banka Madarsa Blast: मदरसा ब्लास्ट में नहीं है आतंकी कनेक्शन, देसी बम से हुआ धमाका- SP - बांका मदरसा ब्लास्ट
बांका के नवटोलिया के मदरसा में हुए ब्लास्ट मामले में जिला प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. डीएम और एसपी के मुताबिक धमाके में IED का इस्तेमाल नहीं हुआ है और न ही कोई बाहरी (आतंकी) कनेक्शन सामने आया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कुछ कहा गया, देखिए रिपोर्ट.