15 और 16 मार्च को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा, निजीकरण का किया जा रहा विरोध - बैंकों में हड़ताल
बैंकों के निजीकरण को लेकर एक बार फिर बैंक कर्मी लामबंद हो रहे हैं. 1 फरवरी 2021 को पेश हुए आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि सावर्जनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण किया जाएगा. इसके बाद अब आगामी 15 और 16 मार्च को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने हड़ताल की घोषणा की है. साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी गई है.